लादुवास स्कूल में बालिकाएँ पढ़ेंगी राजस्थानी विषय
भीलवाड़ा.। उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक में नवक्रमोन्नत स्कूलों में राज्य सरकार ने संकाय और विषयों का निर्धारण कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी करते हुए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लादुवास में कला संकाय के अंतर्गत राजस्थानी, भूगोल और इतिहास विषय संचालन की अनुमति प्रदान की है। राजस्थानी विषय खुलने से सरपंच मुरलीधर जोशी सहित ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मातृभाषा राजस्थानी विषय खुलने से ग्रामीण परिवेश के स्थानीय विद्यार्थियों को बहुत लाभ मिलेगा। भीलवाड़ा जिले के स्कूलों में पहली बार राजस्थानी वैकल्पिक विषय के रूप में खुलने पर राजस्थानी भाषा बौद्धिक चिंतन परिषद के जिला पाटवी योगेश दाधीच योगसा, राजस्थानी के प्राध्यापक भगत सिंह, चंद्रशेखर सिंह दहीमथा, अभिषेक जायसवाल, युगीन साहित्य प्रवाह संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सतीश व्यास आस सहित राजस्थानी भाषा के कई साहित्यकारों और संगठनों ने इसके लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।