नकबजनी का आरोपित गिरफ्तार

X
By - bhilwara halchal |20 Nov 2024 3:30 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। शक्करगढ़ पुलिस ने कस्बे के एक मकान में हुई नकबजनी के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया है।
शक्करगढ़ पुलिस ने बताया कि कस्बा निवासी बसंत पुत्र मदनलाल लखारा का मकान 15 नवंबर की रात को सूना था। वे, मेले में गये थे। सूने मकान के ताले तोडक़र चोर दो हजार रुपये व चांदी के पायजैब चुरा ले गये थे। 17 नवंबर को बसंत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। एएसआई शिवराज, कांस्टेबल भंवर लाल,रामराज ने इस मामले में चोर की तलाश की। इस दौरान मुखबिर सूचना पर भट्टा कॉलोनी, केकड़ी निवासी फिरोज खान 20 पुत्र शरीफ मोहम्मद को पुलिस ने डिटेन कर पूछताछ की। जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर फिरोज खान को गिरफ्तार कर लिया।
Next Story
