दूसरे दिन भी अतिक्रमण मुक्त अभियान : केबिनें-ठेले हटाए, टीनशेड तोड़

X

भीलवाड़ा। शहर के मेन रोड्स को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान आज दूसरे दिन भी जारी रहा। नगर निगम, नगर विकास न्यास, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमों ने अजमेर चौराहा से सुबह 11 बजे कार्रवाई शुरू की। सिविल लाइंस €वार्टर वाली रोड साइड जेसीबी चली। जैसे ही जेसीबी सहित अतिक्रमण निरोधक टीमें मौके पर पहुंची, लोगों में खलबली मच गई। वे स्वयं ही अपनी केबिनें, ठेलें, दुकानों के बाहर रखे सामान, टीम शेड, होर्डिंग्स आदि हटाने लगे। अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने भी पूरा मौका दिया। इसके बाद भी जिन अतिक्रमियों ने अपने सामान नहीं हटाए, उन्हें जेसीबी से उठा लिया या तोड़ दिया। कुछ केबिनें व एक ठेले को जेसीबी से उठाकर ट्रै€टर-डंपर में डाल दिया। जिन लोगों ने बाहर रोड पर तारबंदी या चबूतरे बनाकर अतिक्रमण कर रखे थे, उन्हें भी तोड़ दिया गया। कार्रवाई में नगर विकास न्यास तहसीलदार नीरज रावत, ए€सईएन जीतराम जाट, एईएन रामप्रसाद जाट, जेईएन रुचि अग्रवाल, नगर निगम के जेईएन एवं अतिक्रमण प्रभारी रामराज मीणा सहित पुलिस जाŽता मौजूद था।

Next Story