पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण लेकर लौटी बहिनें
भीलवाड़ा । जिला महिला पतंजलि योग समिति,भीलवाड़ा की आठ बहिने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस भीलवाड़ा पहुंची। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि भीलवाड़ा महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी नीरा मेहता के साथ शीतल सोनी, निरंजन सोनी, वंदिता सोनी ,अंजली शर्मा ,तहसील योग प्रभारी विजय लक्ष्मी राणावत (करेड़ा), रिया सिंह भाटी ,बंटी कंवर चुंडावत नें पतंजलि योगपीठ (योग वैलनेस सेंटर फेस टू कनखल) हरिद्वार में प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा परमपूज्य योग गुरु स्वामी रामदेव महाराज व महिला केंद्रीय प्रमुखा साध्वी देवप्रिया से आशीर्वाद लिया । इन सभी का भीलवाड़ा पंहुचने पर योग परिवार भीलवाड़ा द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी भंवरलाल शर्मा भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी भीमाराम ने कहा कि बहनों के प्रशिक्षित होने से भीलवाड़ा जिले में महिलाओं की योग के प्रति रुचि बढ़ेगी।