अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति ओरियंटेशन कार्यशाला आयोजित

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति ओरियंटेशन कार्यशाला आयोजित
X

भीलवाड़ा, । अल्पसंख्यक वर्ग (जैन, बौद्ध, सिक्ख, ईसाई, पारसी, मुस्लिम) के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं समयबद्ध आवेदन के लिए माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में छात्रवृत्ति ओरियंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने बताया कि छात्रवृति प्रभारी अभिषेक व्यास ने अल्पसंख्यक वर्ग (जैन, बौद्ध, सिक्ख, ईसाई, पारसी, मुस्लिम) के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति जैसे अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना, मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, नेशनल स्कॉरशीप पोर्टल के माध्यम से संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं के साथ ही अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिए जिला मुख्यालय पर संचालित राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास में प्रवेश एवं लाभ की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं के पैम्पलेट वितरण कर योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। अल्पसंख्यक शिक्षा एवं व्यवसाय ऋण योजना की जानकारी दी गई। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार चतुर्वेदी, डॉ बनवारी लाल आर्य, डॉ प्रतिभा पारीक तथा विद्यार्थी एवं संकाय सदस्य उपस्थित थे।

Next Story