नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन का समय बदला

भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर में स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में शीत ऋतु के चलते दर्शन का समय बदला गया है। मंदिर के भंवरलाल दरगड ने बताया कि मंगला आरती सुबह 6.30 बजे से, 7.30 बजे श्रृंगार, राजभोग 10 बजे से, दोपहर 12.15 से 2.30 तक विश्राम, इसके बाद दर्शन चालू हो जाएंगे। संध्या आरती शाम 6.15 बजे होगी। मदनलाल धाकड़ व गणेश सुथार ने बताया कि दर्शन रात्रि 9.15 बजे तक होंगे। इस समय शयन आरती भी होगी। मंदिर में बच्चों के साथ नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ भी हो रहा है। संस्थान के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी एवं मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि माधव गौशाला में आगामी समय में वेद विद्यालय भी शुरू किया जाएगा।

Next Story