सोजी का खेड़ा में अवैध निर्माण, कलेक्टर से लगाई हटाने की गुहार
भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद तहसील के सोजी का खेड़ा में अवैध निर्माण हटाने की मांग बिशनसिंह राजपूत ने जिला कलेक्टर से की है।
मालास निवासी बिशनसिंह पुत्र डूंगरसिंह राजपूत ने कलेक्टर को दिये ज्ञापन में बताया कि सोजी का खेड़ा की आराजी संख्या 754/753 में ग्राम पंचायत जिन्द्रांस ने कंवर पत्नी शंकर सिंह राजपूत निवासी-जालरिया, हरिलाल दरोगा पुत्र बंशी लाल दरोगा निवासी-जालरिया, दिनेश मेघवंशी पुत्री जवाहर मेघवंशी निवासी-जालरिया, महेन्द्रसिंह चौहान पुत्र सवाईसिंह चौहान निवासी-जालरिया, उदलसिंह पुत्र शंकर सिंह दरोगा निवासी-जालरिया को पट्टे जारी किये गये थे, जो नियम विरूद्ध थे जिनकी निगरानी श्रीमती समंदर कंवर पत्नी बिशन सिंह चुण्डावत ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत की । उक्त निगरानी को स्वीकार कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने उक्त व्यक्तियों को जारी किये गये पट्टो को अपने निर्णय 09 जून 2022 से निरस्त कर निर्णय की पालना के लिए निर्णय की प्रति विकास अधिकारी पंचायत समिति आसींद एवं ग्राम पंचायत जिन्द्रांस को प्रेषित की । ये पट्टे निरस्त होने के बावजूद भी उक्त भूखण्डों पर अवैध निर्माण करवा रहे है । अवैध निर्माण को रूकवाने के लिए परिवादी ने सरपंच एवं सचिव ग्राम पंचायत जिन्द्रांस को कहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर समंदर कंवर ने विकास अधिकारी पंचायत समिति आसींद को अवैध निर्माण रूकवाने के लिए प्रार्थनापत्र पेश किया। विकास अधिकारी आसींद ने 28 अक्टूबर 2024 को समंदर कंवर द्वारा प्रस्तुत प्रार्थनापत्र को ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत जिन्द्रांस को भेजकर अवैध निर्माण को रुकवाने के लिए कहा, लेकिन अवैध निर्माण नहीं रुकवाया। पट्टे निरस्त हो जाने और कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही है। ये लोग राजकीय भूमि-पर-व्यावसायिक दुकानों का अवैध निर्माण कर रहे है। बिशन सिंह ने जिला कलेक्टर से उक्त अवैध निर्माण रुकवाकर दोषियों के साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की गुहार की है।