अदविका शर्मा ने राष्ट्रीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया
भीलवाड़ा की अदविका शर्मा ने राष्ट्रीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता में टीम इवेन्ट में दुसरी बार गोल्ड मेडल प्राप्त किया। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में चल रहे 68वें नेशनल स्कूल गेम्स (SGFI) में सीबीएसई वेलफेयर गर्ल्स अंडर-17 बैडमिंटन टीम ने टीम कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता। टीम ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु को हराया और फाइनल में महाराष्ट्र को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
गौरतलब है कि यही टीम पिछले साल दिल्ली में आयोजित अंडर-14 एसजीएफआई नेशनल्स में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी है। इस बार की बड़ी उपलब्धि यह है कि टीम की अधिकांश खिलाड़ी अभी भी अंडर-14 आयु वर्ग में आती हैं, लेकिन उन्होंने ऊंची श्रेणी (अंडर-17) में खेलते हुए गोल्ड मेडल जीता।
इस टीम की एक अहम खिलाड़ी राजस्थान के भीलवाड़ा की अद्विका शर्मा रहीं। उन्होंने राजस्थान की बैडमिंटन के इतिहास में पहली बार लगातार दो एसजीएफआई बैडमिंटन स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया।