नवनिर्मित दिगम्बर जैन मंदिर में वेदी व शिखर शिलान्यास सम्पन्न

नवनिर्मित दिगम्बर जैन मंदिर  में वेदी व शिखर शिलान्यास सम्पन्न
X

भीलवाड़ा BHN

यश विहार तिलक नगर में श्री दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ मंदिर एवं सेवा ट्रस्ट तिलकनगर के तत्वाधान में तिलकनगर मंे निर्माणाधीन दिगम्बर जैन मंदिर में वेदी शिलान्यास का चार दिवसीय कार्यक्रम जो गुरूवार को राष्ट्रीय संत आचार्य सुन्दर सागर महाराज के मंगल सानिध्य में सआनन्द सम्पन्न हुआ।

प्रातः निर्माणाधीन मंदिर में वेदी व शिखर का शिलान्यास व महायज्ञ हुआ। जिसमें कई श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया।

सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेवा ट्रस्ट एवं सभी मंदिरों के अध्यक्षों द्वारा मंगलाचरण, पाद प्रक्षालन मुनि सेवा समिति के सदस्यांे द्वारा, मंगलाचरण प्राची कासलीवाल व प्रगति जैन को सौभाग्य प्राप्त हुआ।

आचार्यश्री सुन्दर सागर महाराज ने प्रवचन में कहा कि - जिनेन्द्र भगवान की मुद्रा का दर्शन मात्र हमंे वीतरागता के अवलंबन से हमको भी मोक्ष मार्ग प्रशस्त करता है और जन्म, जरा, मृत्यु का विनाश करता है। राग, द्वेष, मिथ्यात्व, मोह, कषाय का निवारण करता है और आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। सम्यक् दृष्टि जीव जो भी मन से दान देता है तब वह दान बड़ा फलदायी होता है।

दिनेश सेठीया ने बताया कि मूल नायक भगवान की वेदी के शिलान्यास का सौभाग्य गुलाबचन्द मनीष कुमार नीरज शाह परिवार ने, देबीलाल माणक राजेन्द्र प्रदीप बाकलीवाल परिवार, शांति देवी दिलीप प्रवीण नवीन राहुल चौधरी परिवार, मनोहर देवी विनोद कमलेश सोमेश ठग परिवार, भैरूलाल अतुल आगम कासलीवाल परिवार, सुनन्दा अशोक कुमार ज्योति अभिषेक डुगेरिया परिवार कोटा वालों को मिला।

दोपहर में सहस्त्रनाम विधान का आयोजन सत्येन्द्र एण्ड पार्टी द्वारा मय संगीत के साथ हुआ, जिसमें 108 अर्घ समर्पण किये गये। इस विधान में कई श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। विधान के समापन पर मण्डल एवं ध्वजा विसर्जन किया गया।

सभी वेदी पुण्यार्जकों, शिलान्यास कर्ताओं का, मूर्ति प्रदाताओं का, शिखर पुण्यार्जकों का एवं चातुर्मास कराने के लिये अध्यक्ष राकेश पाटनी, मीडिया प्रभारी भागचन्द पाटनी, संचालनकर्ता पद्म चन्द काला एवं ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश सेठिया का श्री दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ मंदिर एवं सेवा ट्रस्ट तिलकनगर द्वारा सम्मान किया गया।

आचार्य सुन्दर सागर महाराज ससंघ का भीलवाड़ा से विहार मालपुरा की ओर

मीडिया प्रभारी भागचन्द पाटनी ने बताया कि आचार्य सुन्दर सागर महाराज ससंघ द्वारा 22 नवम्बर शुक्रवार को भीलवाड़ा यश विहार से विहार दोपहर 2 बजे मालपुरा की ओर होगा, महाराज ससंघ कोटड़ी, कोठाज, पारोली, रोपा, पण्डेर, सावर, केकड़ी होते हुये मालपुरा पहुंचगें। महावीर सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश पाटनी ने बताया कि महाराज ससंघ के विहार की रास्ते की आहार व रात्रि विश्राम की व्यवस्था की पूर्ण तैयारियां कर ली गई है।

Next Story