भीलवाड़ा की अद्विका शर्मा ने राष्ट्रीय बैडमिंटन में लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास
भीलवाड़ा मूलचन्द पेसवानी. भीलवाड़ा की अद्विका शर्मा ने राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान और अपने जिले का नाम गौरवान्वित किया है। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में आयोजित 68वें नेशनल स्कूल गेम्स में अद्विका ने सीबीएसई वेलफेयर गर्ल्स अंडर-17 बैडमिंटन टीम का हिस्सा रहते हुए स्वर्ण पदक जीता।
इस प्रतियोगिता में टीम ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु को हराया और फाइनल में महाराष्ट्र को मात देकर खिताब अपने नाम किया। अद्विका और उनकी टीम की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि टीम की अधिकांश खिलाड़ी अभी भी अंडर-14 आयु वर्ग में आती हैं, लेकिन उन्होंने ऊंची श्रेणी (अंडर-17) में खेलते हुए यह शानदार सफलता हासिल की।
पहली बार लगातार दो स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी बनीं अद्विका-----
अद्विका शर्मा ने लगातार दूसरे साल स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान बैडमिंटन के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया। पिछले वर्ष दिल्ली में आयोजित अंडर-14 एसजीएफआई नेशनल्स में भी अद्विका और उनकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। इस वर्ष उन्होंने अंडर-17 वर्ग में खेलते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित की।
राजस्थान बैडमिंटन संघ ने दी बधाई-----
अद्विका की इस शानदार उपलब्धि पर राजस्थान बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष मनोज दासोत और कोचिंग हेड अतुल गुप्ता ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने अद्विका की मेहनत, लगन, और प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए इसे राजस्थान बैडमिंटन के लिए प्रेरणादायक बताया।
भीलवाड़ा के लिए गर्व का क्षण----
अद्विका शर्मा की इस उपलब्धि ने भीलवाड़ा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। उनकी इस सफलता पर स्थानीय खेल जगत और समाज में खुशी की लहर है। अद्विका ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि यदि जुनून और मेहनत हो तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती। अद्विका की यह उपलब्धि न केवल भीलवाड़ा बल्कि पूरे राजस्थान के युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने का काम करेगी। उम्मीद है कि वे भविष्य में भी अपने खेल से नई ऊंचाइयां छूती रहेंगी।