भीलवाड़ा के खिलाड़ियों ने ग्रेपलिंग में लहराया परचम

भीलवाड़ा के खिलाड़ियों ने ग्रेपलिंग में लहराया परचम
X

भीलवाड़ा। भारतीय कुश्ती संघ के तत्वाधान में हरिद्वार उत्तराखंड में आयोजित चौथी राष्ट्रीय ग्रेपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में भीलवाड़ा के ध्वनिम् मार्शल आर्ट अकादमी के 29 खिलाड़ियों ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए हिस्सा लिया और नो-गी तथा गी स्पर्धा में भीलवाड़ा ग्रेपलिंग टीम ने कुल 29 मेडल जीते। राजस्थान ग्रेपलिंग कमेटी के अध्यक्ष जयराम सिंगोदिया ने बताया कि सब जूनियर वर्ग में मानवी माहेश्वरी 2 स्वर्ण,ओरम त्रिपाठी 2 स्वर्ण, प्रिया व्यास स्वर्ण व रजत, समर्थ लड्ढा स्वर्ण व कांस्य,कियान पुरोहित स्वर्ण व कांस्य, प्रभाव सेन स्वर्ण व रजत, शुभ बेरीवाला 2 रजत,आरव जैन रजत,कविश हेड़ा रजत, दीपक मीणा,आर्यम जोशी,शौर्य त्रिपाठी,आर्या कुमावत ने कांस्य पदक जीते तथा जूनियर व सीनियर वर्ग में साक्षी त्रिपाठी स्वर्ण रजत, मनीष चौधरी स्वर्णा,निकशुभा पारिक,गणेश सैनी, राजवीर सिंह, चंचल शर्मा,किरण शर्मा,अपूर्वा चौधरी,अवनी गुर्जर ने कांस्य पदक जीते सभी पदक विजेताओं को ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश कपूर वह महासचिव बिरजू शर्मा ने मेडल बनाकर सम्मानित किया। ध्वनि मार्शल आर्ट अकादमी के ग्रेपलिंग प्रशिक्षक शुभम चौधरी ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने पदक जीतकर भीलवाड़ा का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराया पूर्व में यह सभी खिलाड़ी जिला स्तरीय तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के लिए मेडल जीत चुके हैं सभी खिलाड़ियों का भीलवाड़ा पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया।

Next Story