पीएम स्कूल में निजी विद्यालयों की तर्ज पर होगी पढ़ाई , प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
शक्करगढ़ निजी स्कूलों की तर्ज पर अब पीएम श्री राजकीय विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा प्रधानाचार्य सोजीराम मीना ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार विद्यालय में इसी सत्र से प्री-प्राइमरी कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। प्री-प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 21 से 27 नवम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। प्री प्राइमरी कक्षाओं के तहत प्रथम वर्ष में 3 वर्ष या इससे अधिक आयु के बालक प्रवेश के लिए पात्र होगे। प्रधानाचार्य मीना ने इस विषय में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि सत्र 2024-2025 के लिए नर्सरी एलकेजी, यूकेजी कक्षाओं के लिए 25-25 सीटें निर्धारित की गई हैं। आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होने पर प्रवेश लाटरी के माध्यम से किए जाएगा विद्यालय के आस-पड़ोस में निवास करने वाले बालकों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी। प्रधानाचार्य मीना ने सरकार की इस पहल को शैक्षिक उन्नयन के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि इस पहल से बालक कम उम्र में ही अधिक ज्ञान अर्जन करने में सफल हो पाएंगे इसके लिए स्थानीय विधालय के शिवराज कहार को प्रभारी बनाया गया