खेल मैदान के अभाव में दम तोड़ रहा खिलाड़ियों का हुनर ग्रामीणों ने प्रशाशन से नया खेल मैदान आवंटित कराने की मांग की

शक्करगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बाकरा को साल 2022 में पीएम श्री विधालय में क्रमोन्नत कर दिया योजना के तहत तहत प्रदेश के 14 हजार 500 प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकासित किया जाना प्रस्तावित था पीएम श्री स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत तैयार किया गया है। जिसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी , स्मार्ट क्लास, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ कई गतिविधियां शामिल है इसके बावजूद यहां के छात्र छात्राओं को खेल मैदान के लिए तरसना पड़ रहा हे

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बाकरा में खेल मैदान विधालय परिसर से 3 किमी दूर हे साथ ही सुविधाओं का अभाव होने से बच्चे वहा जा नहीं पाते ग्रामीणों का कहना हे कि विधालय परिसर से खेल मैदान की जगह दूर होने की वजह से खिलाड़ी जा नहीं पाते हे जिससे खिलाड़ियों का नियमित अभ्यास नहीं हो पाता हे

इस विधालय से पूर्व में कई प्रतिभाएं निकल चुकी

स्थानीय विधालय में अध्यन कर चुके कई छात्र खेल के माध्यम से सरकारी सेवा में कार्यरत हे सेकडो खिलाड़ी आज भी अन्यत्र जाके नियमित खेल की कोचिंग ले रहे हे

विदित रहे कि विधालय परिसर के पास ही कुछ दूरी पर चारागाह एवं बिलानाम की भूमि हे जहां खेल मैदान आवंटित हो सकता हे

ग्रामीणों ने मंगलवार को ग्राम सभा में पहुंचकर उच्च अधिकारियों के नाम से ज्ञापन दिया

जिसमें बताया की विधालय में खेल मैदान का अभाव हे विद्यालय में खेल मैदान आवंटित किया जाए जिससे छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने का मोका मिल सके

इनका कहना हे

शिक्षा के साथ-साथ छात्र जीवन में खेलों का भी महत्वपूर्ण स्थान है पीएम श्री विद्यालय होते हुए भी विद्यालय में खेल मैदान का अभाव है जिससे खिलाड़ियों को उचित अवसर नहीं मिल पा रहा है अगर खेल मैदान आवंटित हो जाता है तोखेल प्रतिभाओं को उचित अवसर मिलेगा।

Next Story