व्यर्थ बह रहा ओराई नहर का पानी

व्यर्थ बह रहा ओराई नहर का पानी
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) जिस पानी से खेतों की प्यास बुझा कर खाने के लिए अन्न का उत्पादन किया जा सकता था उसी पानी को लापरवाही के कारण सड़कों पर व्यर्थ बहाया जा रहा है। व्यर्थ बहते हुए पानी को सहेजने की चिन्ता न तो किसानों को है और ना ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को ।

इन दिनों औराई बांध की नहर में रेलणी की सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया है। दस नवम्बर से औराई बांध की नहर में पानी छोड़ा गया है। औराई बांध की नहर में सिंचाई के लिए पानी छोड़े जाने से पूर्व नहर और धोरों की पर्याप्त सफाई नहीं की गई। सफाई के अभाव के कारण बरुन्दनी के रेलवे स्टेशन मार्ग पर धोरे का पानी सड़क पर बह रहा है। धोरे से उबक कर पानी खेतों में भी चला गया जिनमें गेहूं और चने की फसल की बुआई कर दी गई। औराई बांध की नहर के व्यर्थ बहते पानी को रोका नहीं गया तो नुकसान होगा। धोरों में पानी कम किया जाए।

Next Story