काल भैरव अष्टमी पर भैरव के जयकारों से गूंजा श्मसान

काल भैरव अष्टमी पर भैरव के जयकारों से गूंजा श्मसान
X

भीवाड़ा । पंचमुखी मुक्तिधाम स्थित प्राचीन मसाणिया भैरवनाथ का दरबार सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में भैरव के जयकारों से गूंज उठा। मौका था काल भैरव अष्टमी पर चल रहे कार्यक्रमों का। भक्तों ने भैरव बाबा की भव्य श्रृंगारित प्रतिमा के दर्शन किए। सुख शांति की कामना को लेकर हुए हवन में सप्तनीक आहूतियां दी। दोपहर में भैरव बाबा को लगाए गए छप्पन भोग के प्रसाद को ग्रहण किया। श्री मसानिया भैरुनाथ विकास समिति के अध्यक्ष रवि कुमार खटीक ने बताया कि, काल भैरव अष्टमी जन्मोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार रात्रि 10.15 बजे महाअभिषेक से हुई। जन्मोत्सव के उपलक्ष में रात्रि 12.15 बजे भव्य आतिशबाजी की गई। शनिवार सुबह विद्धान पंडितों के सानिध्य में काल भैरव यज्ञ में दर्जनों श्रद्धालु सपत्नीक बैठे और विश्व मंगल की कामना को लेकर आहुंतियां दी। सुबह 11.15 बजे ध्वज स्थापना के बाद भैरव बाबा को छप्पन भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। शनिवार शाम 7.15 बजे महाकाल की भस्म आरती हुई। पुजारी संतोष कुमार खटीक ने बताया कि भैरव अष्टमी भगवान भैरव को समर्पित है। यह दिन भगवान शिव के भक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Next Story