अन्तर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर वैचारिक वार्ता आयोजित
भीलवाड़ा महिलाओं के साथ हिंसा , उनका उत्पीड़न , तीन प्रकार से होता है - शारीरिक हिंसा, मानसिक उत्पीड़न व आर्थिक उत्पीड़न ! यह आज के समाज की, वर्तमान दौर की हकीकत है कि हम सभी पुरुष वर्ग, चाहे या नहीं चाहें, अनजाने में ही सही लेकिन महिलाओं को उक्त तीन में से किसी ना किसी रूप में प्रताड़ित करते हैं और इसको रोकने के लिए उचित सकारात्मक प्रयासों की जरूरत है ! यह विचार अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अशोक सोडाणी ने व्यक्त किए ! उन्होंने कहा कि आज की सबसे बड़ी आवश्यकता महिलाओं के साथ बढ़ती घरेलू हिंसा को रोकने की है ! वे सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर क्लब की राजस्थान प्रदेश शाखा द्वारा आयोजित वैचारिक वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित कर रहे थे !
वैचारिक वार्ता के मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सोनी थे तथा क्लब के पूर्व भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष राकेश जागेटिया ने इस वैचारिक वार्ता की अध्यक्षता की !
अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब की पूरे देश में फैली हुई विभिन्न जिला शाखाओं के साथ साथ भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा भी स्वर्गीय श्री रामजस जी सोडाणी स्मृति संस्थान के सहयोग से महिलाओं के लिए " निशुल्क आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण " का नियमित आयोजन किया जा रहा है !