सरगांव पंचायत नहीं दे रही ध्यान जल योजना वे स्वच्छ अभियान को लेकर समस्त ग्रामीण परेशान

सरगांव पंचायत नहीं दे रही ध्यान जल योजना वे स्वच्छ अभियान को लेकर समस्त ग्रामीण परेशान
X


भीलवाड़ा जिले में सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से सरगांव ग्राम पंचायत। में ग्रामीणों का कहना है कि सरगांव मे जल योजना वे स्वच्छ अभियान पर पंचायत ध्यान नहीं दे रहीं समस्त ग्रामीण परेशान हैं लक्ष्मीपुरा रोड वार्ड नंबर 5 मैं ग्रामीणों का कहना है कि जल योजना कहीं वषों से पानी की समस्या आ रही है पंचायत सुनवाई नहीं करतीं हैं कहीं परिवार को पानी नहीं आता है कोई परिवार को पानी आता है तो उनकी पूर्ति भी नहीं हो पाती वे दूषित पानी आता है किसी योग्य काम का भी नहीं है पंचायत में लगभग 30 वें 35 वर्ष पूर्व में जल योजना सप्लाई की पाईप लाईन डालीं गईं वह लाईन जगह-जगह पर फुटी हुईं ओर में रस्ते पर पानी निकल ता वहीं पानी व दुषित पानी वापस अन्दर जाता है वहीं पानी वापस घरों में जाता है ओर पाईप लाईन मिट्टी से चोकप भी हो रही है पंचायत मेंटेनेंस नहीं करवा रही हैं

स्वच्छ अभियान पर देखा जाय तो पंचायत में लक्ष्मीपुरा रोड पर नालीया पिछले 7 वषों से सफाई नहीं हो पाई परी मिट्टी से भर गई है जो नालियों का पानी जाता है वह आम रास्ते पर नालियों का दुषित पानी जाता है। जल योजना वे स्वच्छ अभियान को लेकर वार्ड नंबर 5 लक्ष्मीपुरा रोड पर रहने वाले कहीं परिवार ज्यादा दुखी है परन्तु पंचायत विभाग ध्यान नहीं दे रहीं।

Next Story