शरद महोत्सव मेले में खरीदारी और मनोरंजन का लुत्फ उठा रहे है लोग, सभी कार्यक्रमों में प्रवेश निःशुल्क

शरद महोत्सव मेले में खरीदारी और मनोरंजन का लुत्फ उठा रहे है लोग,  सभी कार्यक्रमों में प्रवेश निःशुल्क
X

भीलवाड़ा। शहर के चित्रकूट धाम रेजियसविंग्स इवेंट्स द्वारा आयोजित शरद महोत्सव राजस्थानी सभ्यता और संस्कृति के समागम के साथ भव्य शुभारंभ के साथ दूसरे दिन रविवार शाम मुंबई से आई डीजे सेजी ने लाइव कंसर्ट में अपने आकर्षक अंदाज से धूम मचा दी। अपनी डीजे की धुनों पर वहां मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महोत्सव के तीसरे दिन शाम को अलग अलग डांस ग्रुप द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गयी । कार्यक्रमों में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।

मेला आयोजक सतपालसिंह ने बताया कि मेले में दिल्ली से स्पेशल झूले, जो इस बार आकर्षण बने हुए है। इसके साथ ही एक ही छत के नीचे लेटेस्ट प्रोडक्टों के साथ खरीदारी और मनोरंजन का लुत्फ उठा रहे है। मेले में महिलाओं के लिए घरेलू सामान तथा सौंदर्य - प्रसाधन की सामग्री भी है। वहीं पुरुषों और युवाओं के लिए-रेडीमेड कपड़े और आर्टिफिशियल सामान की दुकानें हैं। मेले में उत्पादों की स्टाल नए कलेवर में वाटर प्रूफ डोम में लगाई है। इसमें विभिन्न प्रांतों से आए व्यवसायी किचन वेयर, आर्टिफिशियल अपने उत्पादों की लंबी श्रंखला है। ट्रेड फेयर में विभिन्न राज्यों के उत्पाद फेयर में रियल एस्टेट, एजुकेशन, फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमोबाइल, आर्टिफिशयल ज्वेलरी, फैशन परिधान, हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट, हैंडलूम, पुस्तकें, फर्नीचर, गृह सज्जा के सजावटी समान, रेडीमेड कपड़े, एफएमसीजी प्रोडक्ट आदि की दुकानें लगाई हैं। घर सजाने के लिए मेले में कई प्रकार के उत्पाद उपलब्ध हैं। किचन वेयर, परफ्यूम, खिलोने, क्रोकरी, सोफे आदि बहुत से आइटम एक ही जगह मिल मिल रहे हैं। इसके अलावा मेले में सहारनपुर का फर्नीचर, आचार व मुरब्बे, नमकीन, पापड़ सहित कई राज्यों के उत्पाद उपलब्ध है। फर्नीचर, ज्वेलरी, परफ्यूम, क्रोकरी, फैशन, फिटनेस कंप्यूटर, शूज, कालीन, खिलौने, गद्दे, सोफे, चहरें, कारपेट, पानीपत का हैंडलूम, साजसज्जा का पूरा सामान, खुर्जा क्राकरी और मेलामेट का क्रॉकरी सहित कई स्टाल लगाई है, साथ ही कपड़े, कॉस्मेटिक, पर्स, साड़ी, अचार मुरब्बे आदि सामान की भी स्टॉल्स, उपयोगी सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध है। बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए खास ब्रेक डांस सहित कई आसमान छूते झूले, मनोरंजन व आकर्षण का केंद्र है। साथ ही फूड जोन में साउथ इंडियन, चाइनीस फास्ट फूड, पकौड़ी, नमकीन, चाय, कॉफी सहित कई स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले रहे है।

पहली बार हो रहे है रंगारंग कार्यक्रम

डायरेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि 12 लाइव प्रोग्राम के साथ भीलवाड़ा में पहली बार इतना भव्य आयोजन हो रहा है। इसमें मुख्यतः राजस्थानी गौरव ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, डीजे सेजी मुंबई द्वारा लाइव कंसेंट, डांस ग्रुप परफॉर्म, फैशन शो, कार्यक्रम का आयोजन होगा । इसी क्रम में बॉलीवुड नाइट, देशभक्ति कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, डांस द विनर बैंड द्वारा दिल्ली लाइव म्यूजिक रंगारंग कार्यक्रम एवं 8 दिसंबर को समापन समारोह होगा।

Next Story