प्रयागराज महाकुंभ को भाविप बनाएगी हरित कुम्भ
भीलवाड़ा । तीर्थ नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुम्भ में पर्यावरण को अनुकूल एवं हरित कुंभ बनाने के लिए पर्यावरण संवर्धन संस्थान भीलवाड़ा की प्रेरणा से भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत पूर्ण रूप से सहयोग करेगा। प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि इस महाकुंभ में सभी शाखाएं सहयोग करेगी। शाखाएं प्रत्येक कुंभ यात्री के पास भोजन के लिए थाली पहुंचाकर होने वाले पॉलीथिन व डिस्पोजेबल के कचरे को कम करके तीर्थ नगरी प्रयागराज व पवित्र संगम को प्रदूषित होने से बचाएगी। सहयोग के रूप में प्रति थाली 75 रूपये देने होंगे। कुंभ में भेजने के लिए थाली की संख्या प्रांतीय पदाधिकारी को भेज सकते हैं। हर सदस्य को कम से कमदो थाली का सहयोग करना होगा।सभी के सहयोग से ही पॉलीथिन मुक्त कुंभ संभव होगा।
Next Story