ग्रीनवैली विद्यालय में रचनात्मक क्रियाकलाप का आयोजन
भीलवाड़ा । ग्रीनवैली विद्यालय द्वारा "RACE AGAINST TIME-STATE AND CAPITAL CHALLENGE" रचनात्मक क्रियाकलाप का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा चौथी एवं पांचवी के विद्यार्थियों ने उल्लास और उमंग से भाग लिया l कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बदलते समय में राज्य और राजधानी की भूमिका और महत्ता के साथ-साथ उनके कार्य प्रणाली और राजधानी के निर्णय से आम नागरिकों की जीवन- पटलता का वैश्विक परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत कियाl विद्यार्थियों ने एक दूसरे सहपाठी से बहुत कुछ सीखने के साथ-साथ सुधारने की दिशा में भी मिलकर कार्य करने की नीति को सुझाया, साथ ही बताया कि यह प्रतियोगिता टीमवर्क, गति और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता को भी सुधारने एवं संवारने का प्रयास करती है l विद्यार्थियों ने क्विज प्रतियोगिता, पहचान प्रतियोगिता, कैपिटल नाम का उच्चारण आदि के द्वारा सीखने - सिखाने का प्रयास किया l विद्यार्थियों में हर्षित सिंह, अथर्व जालान,चेरिल,अवधिक,जेनल,अनुष्का राणावत,जीनम,कविश,शानवी,दर्शील जैन, बुशरा आदि विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया l विद्यार्थियों में खास उत्साह देखने को मिला l
अंत में विद्यालय निदेशक डॉ. दिवजोत भाटिया ने सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम की बधाई और शुभकामना दी और बताया कि जीवन में गतिविधियां न केवल जानकारी बढाती है बल्कि विद्यार्थियों को मजेदार तरीके से सीखने का अवसर भी प्रदान करती है, उनकी जिज्ञासा को भी निरंतर बढाती है l प्रत्येक विद्यार्थी को समय के इस चुनौती पूर्ण मुकाबले में अपनी भूमिका निभानी होगी ताकि हम सब परस्पर मिलकर बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो सके l