लग्न लगानी है तो सांवलिया सरकार से लगावो, श्रीमद भागवत कथा मे झूमें श्रद्धांलु

लग्न लगानी है तो सांवलिया सरकार से लगावो, श्रीमद भागवत कथा मे झूमें श्रद्धांलु
X

जहाजपुर लक्ष्मण मेघवंशी उपखण्ड क्षेत्र के उलेला ग्राम मे प्रथम बार श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ हुवा जिसमे वृंदावन से कथा व्यास श्री राजकृष्ण जी महाराज के मुखरबिंद से कथा की जा रही है महाराज श्री ने कहा की लग्न लगानी है तो सांवरिया सेठ से लगावो जीवन मे सुख समृद्धि की बारिस होंगी , जानकारी के अनुसार समस्त जोशी परिवार द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया रहा है 25नवम्बर से आरम्भ हुई कथा मे प्रथम दिन प्रातः सुबह कलश यात्रा निकाली गई वही दोपहर 12 बजे से कथा मे भगवान कृष्ण की महिमा का चित्रण किया भागवत कथा 1दिसम्बर को समापन होगा, कथा पांडाल मे सभी श्रद्धालुओ के आगमन को लेकर निवेदन किया गया है इसी बिच दूसरे दिन भक्तो की भीड़ जमा हुई वही समस्त जोशी परिवार ने दूर दराज के भक्तो को कथा मे शामिल होने का आग्रह किया इस अवसर ग्रामवासी सहित आस पास के गावों से भक्त कथा पांडाल मे उपस्थित रहे

Next Story