राजेन्द्र मार्ग स्कूल ने मनाया संविधान दिवस

राजेन्द्र मार्ग स्कूल ने मनाया संविधान दिवस
X

भीलवाड़ा । आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग भीलवाड़ा में संविधान दिवस हर्षोल्लास से मनाते हुए मनाया गया। इस अवसर पर एक संगोष्ठि एवं प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसमेें सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय से रोहित वर्मा एवं हेमन्त उपस्थित थे।

संस्थाप्रधान डाॅ. श्यामलाल खटीक ने शपथ दिलाते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान का निर्माण तत्कालीन परिस्थितियों की आवश्यकताओं एवं विश्व के सभी संविधानों का अध्ययन करने के पश्चात् हमारे देश के महान राष्ट्रीय नेताओं, विद्वानों, कार्यकत्र्ताओं एवं विभिन्न वर्गो से सुझाव मांगकर डाॅ भीमराव अम्बेडकर एवं डाॅ राजेन्द्र प्रसाद जैसे महान विद्वानो के द्वारा निर्माण किया गया, जिससे आज राष्ट्र चहुँमुखी विकास कर रहा हैं। हम सभी को संविधान का पालन करते हुए आगे बढ़ना हैं।

व्याख्याता भागचन्द जैन, नेमीचन्द जैन, छोटुलाल सुथार एवं दिनेश शर्मा ने अपने विचार रखते हुए दार्शनिक पक्ष के बारें में विस्तार से व्याख्या करते हुए बताया कि संप्रभुता, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक और गणतन्त्र शब्द भारत की प्रकृति के बारें में न्याय, स्वतन्त्रता व समानता शब्द भारत के नागरिकों को प्राप्त अधिकारों के बारें में बतलाते हैं। इस अवसर पर सभी स्टाॅफ साथी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Next Story