कन्या महाविद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन

भीलवाड़ा। सेठ मुरलीधर मानसिहंका राजकीय कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं एन-एस-एस- के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य डॉ. सावन कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में संविधान दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्राचार्य ने सभी छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन करवाया तथा उन्होंने छात्राओं को उद्बोधन देते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. शोभा गौतम द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्राओं की पांच टीमों ने भाग लिया, जिसमें ग्रुप बी की चार छात्राएं राजनंदिनी योगी, दीपिका खींची, लाजवंती, मोन्या धाकड़ ने प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 25 छात्राओं ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिवानी धाकड़, द्वितीय स्थान पर चांदनी कोली तथा तृतीय स्थान पर कुसुमलता कोली व मोन्या धाकड़ रही। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा सभी संकाय सदस्य एवं छात्राओं को मतदाता शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ सरोज मेहता, डॉ अनिल सुराणा, डॉ के सी गुप्ता, डॉ प्रतिभा राव, इंदुबाला पटवारी आदि उपस्थित रहे।

Next Story