अवैध बजरी दोहन पर पुलिस की कार्रवाई- सात ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

X
By - bhilwara halchal |27 Nov 2024 7:43 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में अवैध खनन व बजरी परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की है। इस दौरान बजरी माफिया भागने में सफल रहे।
एसडीएम गुलाबपुरा व थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बीती रात खातीखेड़ा सरहद में स्थित खारी नदी में दबिश दी, जहां इस टीम को देखकर बजरी माफिया भाग छूटे। मौके से 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पुलिस ने जब्त कर केस दर्ज किये हैं। इसी तरह मांडलगढ़ पुलिस ने मोहनपुरा इलाके से एक, जबकि मंगरोप पुलिस ने भोली के पास से बजरी परिवहन करती ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया।
Next Story
