प्राणी मात्र के प्रति करुणा भाव रखने के ली शपथ

प्राणी मात्र के प्रति करुणा भाव रखने के ली शपथ
X

रायला । करुणा अंतरराष्ट्रीय चेन्नई के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला में संचालित करुणा क्लब द्वारा आज प्रार्थना सभा में करुणा शपथ कार्यक्रम रखा गया। जिसमें लगभग 800 बालक बालिकाओं को उप प्राचार्य एवं संरक्षक करुणा केंद्र भीलवाड़ा प्रेम शंकर जोशी ने प्राणी मात्र के प्रति करुणा भाव रखने की शपथ दिलाई तथा बालकों को जीवों के प्रति करुणा ,प्रेम ,दया रखने के लिए प्रेरित किया। करुणा क्लब प्रभारी सुरेश कुमार कुमावत ने बताया कि करुणा क्लब के गठन के बाद विद्यालय में शाकाहार अपनाने, निराश्रित पशुओं की सेवा करने, पीड़ित मानवता की सहायता करने के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से बालकों को प्रेरित किया जाता है। विद्यालय के छात्र करुणा क्लब की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। जिससे उनमें प्राणी मात्र के प्रति करुणा, प्रेम, दया के भाव पैदा हुए हैं। शपथ के अवसर पर व्याख्याता सुरेश चंद सोगन, शारीरिक शिक्षक सुनीता तोषावड़ा , अनीता लक्षकार ,सुचिता गुप्ता, अंजली चौधरी आशीष अजमेरा, नंदराम शर्मा आदि उपस्थित थे।

Next Story