जिले की एक दर्जन से अधिक स्कूलों में चोरी की वारदात का खुलासा

जिले की एक दर्जन से अधिक स्कूलों में चोरी की वारदात का खुलासा
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- जिले के सदर थाना पुलिस के द्वारा स्कूली बच्चों का पोषाहार व स्कूल की सामग्री चोरी करने वाली गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार किया, जिससे जिले की एक दर्जन से अधिक स्कूलों में चोरी की वारदात का खुलासा अधिकतर वारदातों का माल जिसमें 38 गैस सिलेण्डर, प्रिन्टर, लेपटॉप, इन्वर्टर, बैटरी, गेहूं व चावल इत्यादि को बरामद किया, आरोपियों द्वारा कुल 19 वारदातें करना कबूली, चोरी के लोडिंग टेम्पु व चोरी की मोटरसाईकिलों से करते थे वारदात, घटना में प्रयुक्त मारूती वेन व लोडिंग टेम्पो जप्त । सदर पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के आदेशानुसार जिले में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर रोकथाम व घटनाओं का पर्दाफाश करने हेतु पारसमल जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के सुपरविजन में श्याम सुन्दर वृताधिकारी सदर के निर्देशन में उगमाराम थानाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम, साईबर सैल व डी.एस.टी टीम का गठन किया गया । जिसमें अज्ञात मुल्जिमान द्वारा विगत कुछ माह से सदर थाना सर्कल के काल्याखेडा, रीछडा, सिदडीयास व भडाणी खेडा मे स्थित सरकारी विद्यालयों मे रात्रि के समय ताला तोड़कर पोषाहार सामग्री, खेलकुद सामग्री व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री वगैरह ले जाने संबधी चोरी की घटनाऐं घटित हुई। जिनके प्रकरण दर्ज कर तलाश प्रारंभ की गई, गठित टीमों द्वारा तकनीकी सहायता व वैज्ञानिक अनुसंधान व परपंरागत पुलिसिंग से त्वरित कार्यवाही करते हुये नारू शाह पिता रज्जाक शाह उम्र 30 साल निवासी बड़ले के पास बडी सादडी रोड निकुम्भ जिला चित्तोडगढ हाल जामा मस्जिद व ईदगाह के पास डुंगला थाना डुंगला जिला चितोडगढ़ व लतीफ शाह पिता बाबु शाह उम्र 35 साल निवासी खटीक मोहल्ला बिगोद थाना बिगोद जिला भीलवाडा हाल अजीज मोहम्मद का मकान महताब के भटटे के पास गोपालपुरा रोड मस्जिद के पास हुसैन कालोनी शास्त्रीनगर थाना सिटी कोतवाली जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन एवं चोरी किया गया माल बरामद किया गया।

गठित पुलिस की टीम - उगमाराम थानाधिकारी थाना सदर, जयप्रकाष, हैड कानि ( विषेष योगदान ), रणजीतसिंह, हैड कानि, सचदेव कानि ( विषेष योगदान ), अखाराम कानि, हेमराज कानि, विनोद कानि, जुगराज कानि, अजय कानि, भंवरसिंह कानि ।

गठित साईबर व डी.एस.टी. टीम - आषीष मिश्रा, एएसआई साईबर सैल भीलवाडा, अयुब मोहम्मद, एएसआई , डी.एस.टी, चन्द्रपाल, कानि, साईबर सैल भीलवाडा (विषेष योगदान), भुपेन्द्रसिंह कानि डी.एस.टी. (विषेष योगदान), दिलीपसिंह कानि डी.एस.टी, धीरज शर्मा कानि डी.एस.टी. भीलवाडा, शंभु कानि. डी.एस.टी, अंकुर कानि डी.एस.टी, पिन्टू चौधरी कानि साईबर सैल भीलवाडा आदि रहे ।।

अभियुक्तगण द्वारा कबूल की गई वारदातो का संक्षिप्त विवरण :- 1 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काल्या खेडा थाना सदर विद्यालय सामग्री, 2 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रीछडा थाना सदर विद्यालय सामग्री, 3 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिदडीयास थाना सदर विद्यालय सामग्री, 4 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रीछडा थाना सदर विद्यालय सामग्री, 5 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भडाणी खेडा थाना सदर विद्यालय सामग्री, 6 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आटूण थाना पुर विद्यालय सामग्री, 7 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जवासिया खेडा थाना हमीरगढ विद्यालय सामग्री, 8 राजकीय प्राथमिक विद्यालय सालरिया थाना मंगरोप विद्यालय सामग्री, 9 राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरसोलिया थाना मंगरोप विद्यालय सामग्री, 10 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जित्याखेडी थाना मंगरोप विद्यालय सामग्री, 11 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर थाना बडलियास विद्यालय सामग्री, 12 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटवाडा थाना बिगोद विद्यालय सामग्री, 13 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालीखेडा थाना माण्डल विद्यालय सामग्री,14 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करमडास थाना शाहपुरा विद्यालय सामग्री, 15 राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुरजपुरा थाना कोटडी विद्यालय सामग्री, 16 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सातोला थाना कोटड़ी विद्यालय सामग्री, 17 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धुलखेडा थाना माण्डल विद्यालय सामग्री, 18 तेलीयो का मोहल्ला मांदडी उदयपुर थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर टेम्पु चोर,1 9 दशहरा मैदान निम्बाहेडा 2 मोटर साईकिल चोरी ।।

Next Story