रोडवेज से एक और दुर्घटना, कार को मारी टक्कर, दो घायल

रोडवेज से एक और दुर्घटना, कार को मारी टक्कर, दो घायल
X

भीलवाड़ा विजय गढ़वाल. शहरी क्षेत्र में रोडवेज का कर थमता नजर नहीं आ रहा। शुक्रवार को एक रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कर में चार लोग सवार थे जिनमें से दो युवतियां घायल हो गई जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। हादसा महेश हॉस्पिटल के नजदीक हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस चालक कथित तौर पर नशे में था। महेश हॉस्पिटल के नजदीक रोडवेज की यह बस संतुलित होकर कार से टकरा गई। आज समय कर सवार दो ही होते घायल हो गई। बताया गया कि कर में चार लोग सवार थे । सूचना मिलने पर सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को थाने ले गई। वहीं बस चालक को भी मेडिकल मेडिकल कराने के लिए पुलिस द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया। उधर हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पेड़ को समझाइए समझाइस कर वहां से हटाया।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनो ही रोडवेज बस ने नेहरू रोड पर गौ माता को कुचल दिया था। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने रोडवेज बसों का रूट परिवर्तन करने की मांग को लेकर जाम लगाते हुए नारेबाजी की थी। रोडवेज प्रबंधन ने लोगों की इस मांग पर रोडवेज बसों का रूट भी बदल दिया, इसके बावजूद रोडवेज बसों से दुर्घटनाएं लगातार हो रही है।

Next Story