नेहरू विहार में कई दिनों से फैली गंदगी को कोठारी ने किया स्वच्छ

नेहरू विहार में कई दिनों से फैली गंदगी को कोठारी ने किया स्वच्छ
X

भीलवाड़ा (बलराम वैष्णव)-भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित नेहरू विहार कॉलोनी में कई दिनों से सफाई नहीं होने के कारण गंदगी फैली हुई है गंदगी व नालियां भी चौंक हो रही है और भी कहीं समस्याओं को अवगत करवाया है। अशोक कोठारी ने जल्द ही इन समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया। और नालियों में पानी भरा रहने से मच्छर पनप रहे हैं वही डेंगू का खतरा बना हुआ है इसलिए विधायक अशोक कोठारी टीम को सूचित किया तो कोठारी की टीम जल्दी से जेसीबी को सफाई करने भेजा वही 28 नवंबर 2024 को विधायक अशोक कोठारी ने जेसीबी भेजी जिसमें टीम कोठारी के वरिष्ठ टीम सदस्य चेतन मानसिंका, सत्तू गूगड, द्वारा विशेष सहयोग रहा नेहरू विहार कॉलोनी के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गोवर्धन लाल वैष्णव।वह जितेंद्र, अजय ,रतन ,ओम, राजेंद्र, अजय सिंह, धनराज ,सुनील, जेल सिंह,नारायण ,चंद्र प्रकाश, गोपाल, दुर्गेश, जगदीश सिंह, बापू ,राकेश बीएल मीना ,अनिल, स्वामी ब्रह्माकुमारी ,अनीता ,घनश्याम।एवं समस्त नेहरू विहार कॉलोनी के द्वारा टीम कोठारी को धन्यवाद दिया।

Next Story