सड़क पर शो रूम, साहब इधर भी डालिए नजर ...

सड़क पर शो रूम, साहब इधर भी डालिए नजर ...
X

भीलवाड़ा (विजय/सम्पत) । नगर निगम और नगर विकास न्यास संयुक्त रूप से शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने में जुटा है लेकिन व्यस्ततम मार्गों की ओर इन स्वायत्तशासी विभागों की नजर शायद नहीं पड़ रही है। यही वजह है कि पुर रोड जैसे व्यस्ततम और संकीर्ण मार्ग पर अतिक्रमणकारी काबिज है और उन्होंने अपने उत्पादों को बेचने के लिए शोरूम स्थापित कर लिये है जिससे आवाजाही प्रभावित होती है यही नहीं न्यास द्वारा निर्मित बस स्टोपेज तो नजर भी नहीं आता।

भीलवाड़ा जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर नगर विकास न्यास और नगर निगम शहर की सड़कों और चौराहों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पिछले कुछ दिनों से कर रहे है लेकिन जिन मार्गों से अतिक्रमण हटाने की शुरू की गई वह अच्छी बात है लेकिन शहर के अति व्यस्ततम पुर रोड, गांधीनगर मार्ग, आजादनगर मार्ग पर अतिक्रमणकारी काबिज है। पुर रोड के हालात तो यह है कि वहां सर्विस लेन पूरी तरह से अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त में है। न्यास और निगम के बीच लम्बे समय से इस बात को लेकर विवाद है कि यह मार्ग उनके क्षेत्र में नहीं है। इसे लेकर कई बार लोगों की शिकायतें भी एक दूसरे पर टाल दी जाती है । यही वजह है कि पुर रोड पर लाखों रुपए खर्च कर बनाए गया सर्विस मार्ग अतिक्रमणकारियों के उपयोग में काम आ रहा है। वहां कार बाजार, अवैध रूप से संचालित हो रही मार्बल मण्डी, जूते चप्पलों की दुकानें, कपड़ा बाजार और पेड़ पौधों की नर्सरी बेरोकटोक चल रही है।

महाराणा प्रताप सर्किल के हालात तो काफी गंभीर है। यहां पिछले दिनों ही एक्सीडेंट हुआ था और आये दिन ऐसे हादसे होते रहते है। न्यास ने यहां सर्विस लेन पर बस स्टोपेज बनाया हुआ है लेकिन मार्बल मण्डी वालों ने इसे अपने कब्जे में ले रखा है जिससे वह नजर भी नहीं आता है, यहां बसें रूकना तो दूर की बात है। बसें चौराहे पर रोकी जाती है जिससे दिन में कई बार जाम की स्थिति बनती है। प्रतापनगर स्कूल परिसर में स्थित शिक्षा विभाग के भी ऐसे ही हालात है। यहां भी निजी और रोडवेज बसों के लिए स्टोपेज बनाया हुआ है और मुख्य सड़क से हटकर सर्विस लेन पर है लेकिन बसें आजादनगर चौराहे पर रूकती है। यहां रोडवेज का स्टोपेज बनाया हुआ है जिससे दिनभर आवाजाही प्रभावित रहती है। अगर यह स्टोपेज प्रतापनगर स्कूल के बाहर स्थानान्तरित कर दिया जाए जहां स्टोपेज बना हुआ तो यातायात में काफी सुधार होगा। लेकिन न तो इस मार्ग से अतिक्रमण हटाया जा रहा है और न ही कोई सुधार के कदम उठाए जा रहे है।

शादी विवाह सीजन में लगते है जाम

पुर रोड पर शादी विवाह समारोह के दौरान तीन चार रिसोर्ट और होटलें पास पास होने से वहां जाम की स्थिति हो जाती है। सड़कों पर वाहन पार्किंग कर दिए जाते है जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित होता है।

Next Story