संगठन पर्व में बूथ से लेकर जिला स्तर तक अच्छे और श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को जोड़ें - गौतम
भीलवाड़ा । भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला संगठन संरचना पर्व की द्वितीय कार्यशाला जिला कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा के मुख्य आतिथ्य, प्रदेश मंत्री मिथिलेश गौतम के सान्निध्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं जिला संगठन संरचना प्रभारी दिनेश भट्ट, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, विधायक गोपीचंद मीणा, गोपाल खंडेलवाल, उदयलाल भडाना, लादूलाल पीतलिया, सक्रिय सदस्यता जिला संयोजक विट्ठलशंकर अवस्थी की विशिष्ट उपस्थिति में आयोजित हुई।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा ने कहा कि भाजपा में विचारधारा और सिद्धांतों के अनुरूप ही संगठन संरचना की जाती है। इस संगठन पर्व की प्रथम और महत्वपूर्ण कड़ी रहेगी बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति। इसके बाद मंडल अध्यक्ष एवं अंत में जिलाध्यक्ष का चयन किया जाएगा। उन्होंने नियुक्तियों को लेकर पार्टी द्वारा निर्धारित मापदंडों की भी जानकारी सभी के समक्ष रखी। प्रदेश मंत्री मिथिलेश गौतम ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें काम करने वाले कार्यकर्ता को प्राथमिकता दी जाती है। संगठन संरचना के तहत भीलवाड़ा में भी अच्छे और श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास रहे। जिला संगठन संरचना प्रभारी दिनेश भट्ट ने कहा कि हम सभी को इस पर्व की गंभीरता को समझते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है और अपने अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूती प्रदान करनी है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने प्रारंभ में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि प्राथमिक सदस्यता अभियान में भीलवाड़ा प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। संगठन संरचना में भी जिला टॉप पर रहे, इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर अपनी सक्रिय सहभागिता निभानी होगी। कार्यशाला का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान जिला संयोजक अविनाश जीनगर ने किया।
कार्यशाला में पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, बालूराम चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख रामचंद्र सेन, संगठन संरचना जिला सहयोगी कल्पेश चौधरी, प्रधान करण सिंह, पालिकाध्यक्ष रेखा परिहार, रामेश्वर छीपा, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल आचार्य, सुखलाल गुर्जर, लक्ष्मण सिंह राठौड़, छैलबिहारी जोशी, जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, वेदप्रकाश खटीक, जिला मंत्री गोपाल तेली, सुरेंद्र सिंह मोटरास, अमरसिंह चौहान, रेखा अजमेरा, राधा देवी बलाई, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष पंकज मानसिंहका, जिलाध्यक्ष प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, जिला आईटी संयोजक अजय नौलखा, मोर्चा जिलाध्यक्ष भगवत सिंह राठौड़, कुलदीप शर्मा, महेंद्र मीणा, पूरण डीडवानिया, सक्रिय सदस्यता सहयोगी अशोक सिसोदिया, नंदलाल गुर्जर, डॉ राजा साध वैष्णव, संजय धाकड़ सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।