स्टार्टर से लगा करंट, किसान की मौत

X
By - bhilwara halchal |30 Nov 2024 7:17 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। स्टार्टर से करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। घटना लाखोला गांव की बताई गई है।
गंगापुर थाने के एएसआई रेवत सिंह ने बताया कि लाखोला निवासी सोहनलाल 70 पुत्र उदयलाल सरगरा बीती रात खेत पर फसल की पिलाई करने गये। जहां मोटर चालू करते समय स्टार्टर से उन्हें करंट लगा, जिससे उनकी मौत हो गई। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
Next Story
