अधिकारियों को सक्रिय भागीदारी के साथ सफल आयोजन को लेकर दिए निर्देश
भीलवाड़ा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 से 15 दिसंबर तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी और निर्देश दिये कि कार्यक्रमों में सभी विभाग अपनी सक्रिय भागीदारी निभाये। सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर तैयारी करें और विभागीय गतिविधियों को बेहतरीन ढंग से संपादित किया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर रन फॉर विकसित राजस्थान के अंतर्गत मैराथन आयोजित की जाएंगी। इसी दिन रोजगार उत्सव व युवा सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे तथा पंच गौरव कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। साथ ही जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा तथा जिला विकास पुस्तिका व सुजस के विशेषांक का विमोचन होगा।
13 दिसंबर को किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की द्वितीय किश्त हस्तांतरण, फार्म पाउंड, कुसुम बी, फव्वारा संयंत्रों की स्थापना एवं अन्य योजनाओं का अनुदान कार्यक्रम प्रस्तावित है तथा 14 दिसंबर को अंत्योदय सेवा शिविर व महिला सम्मेलन होगा, जिसमें लखपति दीदी सम्मान, राज सखी पोर्टल का शुभारंभ, दिव्यांग स्कूटी वितरण सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं। साथ ही 15 दिसंबर को राज्य स्तर से विभिन्न शिलान्यास, लोकार्पण एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने जिला विकास पुस्तिका तथा प्रदर्शनी और अन्य कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने विकास पुस्तिका एवं प्रदर्शनी के आयोजन के लिए सभी अधिकारियों से समन्वय कर सफल आयोजन के लिए एडीपीआर को निर्देश दिए तथा पंच गौरव कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उप वन संरक्षक, सहायक निदेशक उद्यानिकी, जिला खेल अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र तथा मांडलगढ़ एसडीएम सहित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि जिला विकास पुस्तिका एवं प्रदर्शनी में सभी विभागों की सहभागिता रहनी चाहिए तथा जिले की विकास यात्रा का बेहतरीन प्रदर्शन हो, यह कोशिश रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी सामंजस्य से काम करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं तथा किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।
जिला कलक्टर ने कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एडीएम प्रशासन ओपी मेहरा को संबंधित नोडल अधिकारी नियुक्त करने और इसके सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन ओपी मेहरा, आईएएस भरत मीणा, एसडीएम दिव्यराज सिंह सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।