कृषि महाविद्यालय में कृषि शिक्षा दिवस का आयोजन
भीलवाड़ा अधिष्ठाता डॉ. एल.एल. पंवार की अध्यक्षता में कृषि शिक्षा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रोफेसर डॉक्टर आर.एल. सुवालका रहे। इस अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय कोदूकोटा की 66 छात्र-छात्राओं एवं कृषि महाविद्यालय, संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न वक्ताओं ने कृषि शिक्षा के महत्व, कृषि का देश की अर्थव्यवस्थाओं में भागीदारी एवं सबसे महत्वपूर्ण कृषि शिक्षा में छात्राओं की भागीदारी कैसे बढ़ाई
जाए। इस अवसर पर कृषि के क्षेत्र में अवसरों की कौन-कौन सी संभावनाएं हैं। इस पर विस्तृत चर्चा की गई एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं से आह्वान किया गया कि वे भी कृषि शिक्षा में अपनी भागीदारी बढ़ाएं। कार्यक्रम में महाविद्यालय की डॉ. प्रकाश पंवार, डॉ. सुचित्रा दाधीच देवी लाल माली, हरनाथ सिंह कोठारी, अरविंद जोशी, कमल किशोर, आशीष मीणा, सुनीता मीना तथा संगम विश्वविद्यालय की डॉ. रितु राठौर डाॅ. दिशा जोशी व अन्य सदस्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रामावतार ने किया।