शाहपुरा-बनेडा को मिली विकास कार्यों की एक ओर सौगात

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा-बनेडा 181 में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड से विधायक डॉ लालाराम बैरवा की अनुशंसा पर निम्न कार्यों को प्रशासनिक स्वीकृतियाँ मिली ।

- जलदाय विभाग PHED के कार्यों की निम्न स्वीकृतियाँ

1. जल योजना आमली कलां की ढाणी आमली बंगला पर पाइप लाइन बिछाना एवं नल कनेक्शन का कार्य = 13 लाख रुपये।

2. ⁠जल योजना रायला के अन्य मजरे बापू नगर को पाइप लाइन से जोड़ने का कार्य तथा उच्च जलाशय निर्माण राशि = 145 लाख रुपये।

3. ⁠जल योजना बनेड़ा में पाइप लाइन विस्तार तथा पुरानी पाइप लाइन बदलने का कार्य राशि = 50 लाख रुपये।

4. ⁠जल योजना डाबला में बालिका हॉस्टल को पाइप लाइन से जोड़ने तथा पुरानी पाइप लाइन बदलने का कार्य राशि = 8 लाख रुपये।

5. ⁠ग्रामीण जल योजना बनेडा में स्वच्छ जलाशय, पम्प हाउस निर्माण एवं पाइप लाइन का कार्य राशि = 172 लाख रुपये।

6. ⁠शहरी जलयोजना शाहपुरा में पम्पसेट बदलना एवं नये स्वच्छ जलाशय का निर्माण कार्य राशि = 110 लाख रुपये।

- निम्न सड़को के कार्यों को मिली प्रशासनिक स्वीकृतियाँ

1. आमली बारेठ से तस्वारिया बांसा तक 5 किमी सड़क निर्माण कार्य राशि = 250 लाख रुपये।

2. ⁠रायला से लाम्बिया खुर्द 4.50 किमी सड़क डामरीकरण कार्य राशि = 220 लाख रुपये।

3. ⁠धनोप से कुरथल 1.50 किमी सड़क राशि = 70 लाख रुपये।

4. ⁠रायला से चौथमाता मंदिर से लाम्बिया कलां 4 किमी सड़क राशि = 190 लाख रुपये।

5. ⁠आमली बारेठ से बांसेडा तक 4.50 किमी सड़क राशि = 220 लाख रुपये।

6. ⁠तस्वारिया बांसा रोड से काशीपुरा तक सड़क डामरीकरण मय पुलिया निर्माण 2.25 किमी राशि = 300 लाख रुपये।

रा उ मा विद्यालयों में सोलर प्लांट, म्यूजिकल बैंड, सी.सी.टी.वी. कैमरा, सेंटर माईक व इलेक्ट्रिक घंटी आदि कार्य, रा उ मा वि महुआखुर्द राशि = 12.50 लाख रुपये, रा उ मा वि बोरडा बावरियान = 12.50 लाख रुपये।

Next Story