भामाशाह ने ‎भादू स्कूल में सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरण किए

भामाशाह ने ‎भादू स्कूल में सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरण किए
X

भादू (भेरूलाल गर्ग) मांडल। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादू में भामाशाह बंसीलाल चेचाणी निवासी अहमदाबाद की तरफ से भादू स्कूल की छात्राओं को सर्दी से बचाव हेतु 100 स्वेटर वितरण किए गए। इस अवसर पर भादू निवासी ओमप्रकाश डाड, बागोर उपसरपंच घनश्याम देवपुरा उपस्थित रहे। भादू स्कूल प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार क्षोत्रिय ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया।

Next Story