भारत विकास परिषद भीलवाड़ा की समन्वयक बैठक आज



भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद भीलवाड़ा में सेवारत नगर की सभी साथ शाखों की समन्वय बैठक गुरुवार रात 8:00 बजे शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन पर होगी। शहर समन्वयक शाम कुमावत ने बताया कि बैठक में सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, वित्त सचिव कार्यकारिणी सदस्यों के साथ उपस्थित होंगे। बैठक में 28 व 29 दिसंबर को जालंधर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन पर चर्चा की जाएगी। नसीराबाद में 22 दिसंबर को होने वाले कुटुंब प्रबोधन विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

Next Story