बड़लियास के चार बुथों पर अध्यक्षों की नियुक्ति
आकोला (रमेश चंद्र डाड) बड़लियास कस्बे में भारतीय जनता पार्टी की मजबूती को बढ़ावा देने के लिए सर्व सहमति से बुथ अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह की अध्यक्षता में बड़लियास कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई, बैठक में लादू व्यास कैलाश व्यास मदन प्रजापत मुकेश पोरवाल आशीष ईनाणी किशन गाडरी व भारतीय जनता पार्टी के कहीं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे जिसमें बुथ संख्या 47 पर मुकेश पालडिया, बूथ संख्या 48 पर रोशन वैष्णव, बूथ संख्या 49 पर देवालाल रेगर व बूथ संख्या 50 पर कालू नाथ को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
Next Story