बडला चारभुजा नाथ भगवान की निकली बिंदौली

बडला चारभुजा नाथ भगवान की निकली बिंदौली
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बड़ला गांव में चारभुजा नाथ की बड़े ही धूमधाम व गाजे-बाजे के साथ बिंदौली निकाली गई । कल शुक्रवार को चारभुजानाथ तुलसी संग विवाह रचाने के लिए बारात लेकर सोडियास गांव पहुंचे । दिनेश खालिया ने बताया कि चारभुजा नाथ भगवान भगवान श्याम की शादी रस्म में सभी कार्यक्रम आयोजित किए गए, गुरुवार को चारभुजा नाथ की बिंदौली निकाली गई, प्रातः 9 बजे गाजे-बाजे के साथ चौमू का नाथ मंदिर,चारभुजा छोटा मंदिर, रावला चारभुजा नाथ मंदिर, कृष्ण मंदिर माहेश्वरी समाज चारभुजा नाथ को सजे-धजे बेवाण में विराजमान हुए, इसके बाद चारभुजा नाथ की बिंदोली गांव के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी, भगवान की बिंदोली में भक्तगण नाचते गाते हुए चले । बाद भगवान की पूजा अर्चना कर, प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की । आज गुरुवार शाम को भगवान चारभुजा नाथ की ब्याह निकासी की,शुक्रवार प्रातः 10 बजे बारात रवाना होकर ,सोडियास गांव में गाजे बाजे के साथ दोपहर 12 बजे पंहुचेगी, जहा दोपहर 1 बजे तोरण रस्म की जाएगी, तोरण रस्म बाद पाणीग्रहण संस्कार तुलसी संग होगा। इस भक्तिमय माहौल में,श्रद्धालु झूमकर नाचते गाते, भजनों पर थिरकते हुए बिंदौली में शामिल हुए ।।

Next Story