देवनारायण भगवान की प्रसादी में हुआ सम्मान समारोह
X
भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) मांडल उपखंड की बावड़ी पंचायत के भालड़ीखेड़ा के देव दरबार मंदिर में श्री देवनारायण भगवान की प्रसादी, सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें महंत व समाजजनों एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया।
भेरूलाल, सुखदेव , नन्दलाल गुर्जर ने बताया कि 3 दिसंबर को रात्रि जागरण व 4 दिसंबर को भजन व देवनारायण भगवान की प्रसादी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर गुर्जर समाज के अंतराष्ट्रीय प्रसिद्ध सवाई भोज तीर्थ के श्री श्री 1008 महंत सुरेश दास महाराज,श्री श्री 1008 महंत श्री महेन्द्र पुरी महाराज(आसपुर पहाड़), पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर सहीत अतिथियों का सम्मान किया गया।मंच संचालन कुशराज पारीक ने किया।
Next Story