गृह रक्षा स्थापना दिवस पर जागरूकता प्रभात फेरी निकाली

गृह रक्षा स्थापना दिवस पर जागरूकता प्रभात फेरी निकाली
X

भीलवाड़ा । गृह रक्षा के 62वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा ने शुक्रवार को प्रातः ध्वजा रोहण किया और सलामी ली। गृह रक्षा मुख्यालय से प्राप्त बधाई संदेशों का पठन किया गया।इस अवसर पर जागरूकता प्रभात फेरी एवं विभिन्न उपकेन्द्रों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। चित्रकला, वाद विवाद, मेहन्दी, रंगौली, सुन्दर लेखन, वर्दी सज्जा, कैरम, लांगौरी (सितौलिया), रस्साकस्सी, किकेट प्रतियोगिता, एवं भाला फेंक 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं व रक्तदान शिविर का आयोजन किया।कार्यक्रम में प्लाटून कमाण्डर माधव लाल, मुख्य आरक्षी शान्ति लाल, नरेन्द्र सिंह मीणा एवं देवेन्द्र सिंह तथा राजनारायण, राकेश कुमार, हरलेश कुमार, छोटू लाल, विकास, राजकुमार आदि मौजूद रहे।अन्त में समादेष्टा द्वारा 62वें गृह रक्षा स्थापना दिवस के मोके पर स्वयंसेवकों को बधाई एवं शुभकामना दी गई ।

Next Story