गेगा का खेड़ा लक्ष्मीनाथ भगवान तुलसी संग विवाह रचाने सोडियास गांव पहुंचे
X
आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेड़ा गांव के लक्ष्मीनाथ भगवान तुलसी संग विवाह रचाने शुक्रवार को सोडियास गांव पहुंचे। विवाह समारोह समिति सदस्यों ने बताया कि इस दिन प्रातः 9 बजे भगवान लक्ष्मी नाथ की नकाशी कार्यक्रम आयोजित हुआ। तथा 11 बजे शोभायात्रा के साथ बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष व छोटे-छोटे बच्चे भगवान की बारात में डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए सोडियास (बागड़ी) गांव पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह गांवो में भगवान की बारात का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। शाम को गोधूलिक वेला में तुलसी संग विवाह समारोह आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणों ने भाग लिया।
Next Story