गीता ज्ञान व्याख्यान माला में हुआ व्याख्यान और ध्यान
उदयपुर। । गीता जयंती आयोजन समिति द्वारा गुरुवार को गीताव्रती डॉ शीतल जोशी और डॉ जगदीश पालीवाल के श्रीमद् भगवद गीता पर आधारित प्रेरक व्याख्यान सेक्टर चार स्थित चिंतामणि कोचिंग सेंटर में आयोजित हुए। मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि डॉ शीतल जोशी ने विद्यार्थियों को अर्जुन की तरह जिज्ञासु, तीक्ष्ण बुद्धि और पुरुषार्थ से अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए भगवान कृष्ण के द्वारा दिए गए गीत संदेश का अनुसरण करने हेतु मार्गदर्शन दिया। उन्होंने ध्यान का अभ्यास करवाते हुए मन की स्थिरता, शांति, एकाग्रता और आत्मविश्वास के लिए प्रतिदिन ध्यान करने हेतु संकल्प दिलवाया। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी और गीता मनीषी डॉ जगदीश पालीवाल ने गीता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि हमें प्रेय से श्रेय मार्ग की ओर बढ़ना है तो गीता की शरण लेनी होगी। गीता के ज्ञान से हम प्रतिकूल परिस्थितियों में भी संतुलन बनाकर सफलता की ओर बढ़ सकते हैं । महात्मा गांधी, विनोबा भावे, बाल गंगाधर तिलक आदि राष्ट्र नायकों ने गीता ज्ञान से ही राष्ट्र को सफल बनाने के सूत्र प्राप्त लिए। गीता साधक सुभाष चंद्र मेहता ने ओमकार प्रार्थना और सामूहिक प्रेरक गीत से कार्यक्रम का आरंभ किया, संस्कार पुरोहित डॉ भूपेंद्र शर्मा ने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के पांच सफलता के सूत्रों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। संचालन नवनीत भट्ट ने किया। सेंटर के संचालक नवनीत नागर ने आभार ज्ञापित किया। विद्यार्थियों को श्रीमद् भगवद गीता स्वाध्याय हेतु साहित्य भेंट किया गया।
समिति द्वारा मोक्षदा एकादशी के उपलक्ष में नगर स्तर पर गीता जयंती महोत्सव का आयोजन रविवार 8 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे निंबार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सूरजपोल में अस्थल मन्दिर के महंत रासबिहारी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ लोकेश भारती, गोपाल कनेरिया, आशीष सिंहल, डा रेनू पालीवाल, नवनीत भट्ट और रमेश चंद्र कुम्हार के नेतृत्व में गीता जयंती महोत्सव 2024 उदयपुर शहर में पहली बार सनातन पाठशाला उदयपुर, गीता परिवार उदयपुर, संस्कृत भारती, सर्व ब्राह्मण एकता परिषद, विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सार्वजनिक रूप से मनाया जा रहा है जिसमें सभी गीता प्रेमी सादर आमंत्रित हैं।