तुलसी संग विवाह रचाने बड़ला से चार ठाकुर जी की बारात रवाना

तुलसी संग विवाह रचाने बड़ला से चार ठाकुर जी की बारात रवाना
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बड़ला से शुक्रवार सुबह एक साथ चार ठाकुर जी अपने भक्तों के साथ बारात लेकर तुलसी संग विवाह रचाने के लिए गाजे-बाजे के साथ रवाना हुए, ठाकुर जी की बारात का काफिले में ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, कार आदि शामिल थे । सरपंच शिवराज जाट ने बताया कि सोडियास गांव में बावड़ी के बालाजी के यहां रामकथा के साथ ही 51 तुलसी विवाह सम्मेलन का आयोजन हो रहा, तुलसी विवाह सम्मेलन में बड़ला गांव से चार चारभुजा नाथ बारात लेकर तुलसी संग विवाह रचाने के लिए रवाना हुए, गुरुवार को गांव में चारभुजा नाथ की बिंदोली निकाली और शाम को भंडारा किया गया । रावला चौक चारभुजा नाथ, छोटे चारभुजा नाथ, चौमुखा चारभुजा नाथ, कृष्ण मंदिर माहेश्वरी समाज चारभुजा नाथ को सजा-धजा कर बैवाण में बिराजमान किया, शुक्रवार प्रातः 9:15 बजे ढोल-नगाड़े के साथ बारात प्रारम्भ हुई, बारात बड़ला से बनकाखेड़ा, ढ़ेलाणा, सवाईपुर, कोटड़ी चौराया, रेड़वास चौराया, कोटड़ी होते हुए सोडियास पहुंची । बनकाखेड़ा व सवाईपुर चौराहे पर ग्रामीणों द्वारा माला व पुष्प वर्षा कर ठाकुर जी की बारात का स्वागत किया । ठाकुर जी बारात में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवक-युवती शामिल हुए, सभी भक्त ठाकुर जी की बारात में शामिल हो कर अपने आप को धन्य महसूस किया । इस दौरान भैरूलाल शर्मा, पुजारी भंवर दास वैष्णव, रामेश्वर जाट, राजेश श्रोत्रिय, दयाल सिंह, रामचन्द्र जाट, जगदीश लोहार, ओमप्रकाश काष्ट, भैरु जोशी, हीरालाल सैन, सांवरमल वैष्णव, मुकेश सैन, सांवर वैष्णव, विष्णु जाट, बनवारी वैष्णव आदि कई मौजूद रहे ।।

Next Story