विद्यालय के सर्वांगीण विकास में वॉलेंटियर की महत्वपूर्ण भूमिका*

विद्यालय के सर्वांगीण विकास में वॉलेंटियर की महत्वपूर्ण भूमिका*
X

भीलवाड़ा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक मांडलगढ़ में एक दिवसीय वालेंटियर प्रशिक्षण डिपीईपी कार्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा में आयोजित किया गया, प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश पुरोहित मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य मानपुरा रतनलाल खटीक एवं प्रधानाचार्य लाडपुरा बाल मुकुंद सोनी के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आर पी सत्य प्रकाश खटीक ने प्रशिक्षण में पधारे सभी संभागियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं बताया की सरकारी स्कूलों में वालेंटियर के माध्यम से सहज शिक्षा का वातावरण निर्माण किया जा सकता है, केआरपी विजय शंकर शर्मा ने बताया की शिक्षकों का अभिभावकों के माध्यम से बच्चों की शिक्षा को निरंतर रखने में, सहयोग करने में वालेंटियर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, शर्मा ने वालेंटियर के कार्य व भूमिका के प्रभावी संप्रेषण, कौशल टीम की भावना एवं शिक्षा के लिए वातावरण निर्माण एसएमसी एवं एसडीएमसी का गठन एवं कार्य तथा बालिका शिक्षा की भूमिका में प्रेरकों का विशेष योगदान के बारे में चर्चा की

प्रधानाचार्य मानपुरा रतनलाल खटीक ने बताया कि ब्लॉक के सभी सरकारी स्कूलों में वालेंटियर नियुक्त किए गए हैं जो बालक बालिकाओं में सहज वातावरण का निर्माण करने में शिक्षकों का सहयोग करेंगे तथा वॉलिंटियर सेवा बुजुर्ग, सेवानिवृत व्यक्ति, पूर्वछात्र, एनजीओ के सदस्य, शिक्षित बहू बेटियां ही बन सकेगी वॉलिंटियर का चिन्हीकरण कर शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा इसका विभाग के पीछे उद्देश्य बालक बालिकाओं से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी या उनके आत्मविश्वास में कमी ना आ पाए

प्रधानाचार्य लाडपुरा बालमुकुंद सोनी ने जेंडर तथा बाल संरक्षण पर विशेष जोर देने की बात कही।

Next Story