बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया
X
शक्करगढ़ शक्करगढ़ सहित आस पास गावो में शुक्रवार को भारत रत्न भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की गई किशनपुरा में अंबेडकरवादियों ने संविधान और समानता की लड़ाई के लिए एक होकर संघर्ष करने का आवाहन किया एवं बताया कि बाबासाहेब ने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाकर देश में नई जागृति पैदा की बाबासाहेब ने दलित किसानों महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री के रूप में उन्हें संविधान का जनक कहा जाता है इस दौरान नंदराज ,हेमराज ,फोरु लाल ,प्रकाश, देवराज ,राकेश ,चेतन प्रमेश समस्त भीम आर्मी किशनपुरा मौजूद रहे
Next Story