बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया

X
By - vijay |6 Dec 2024 9:52 PM IST
शक्करगढ़ शक्करगढ़ सहित आस पास गावो में शुक्रवार को भारत रत्न भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की गई किशनपुरा में अंबेडकरवादियों ने संविधान और समानता की लड़ाई के लिए एक होकर संघर्ष करने का आवाहन किया एवं बताया कि बाबासाहेब ने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाकर देश में नई जागृति पैदा की बाबासाहेब ने दलित किसानों महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री के रूप में उन्हें संविधान का जनक कहा जाता है इस दौरान नंदराज ,हेमराज ,फोरु लाल ,प्रकाश, देवराज ,राकेश ,चेतन प्रमेश समस्त भीम आर्मी किशनपुरा मौजूद रहे
Next Story
