बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में आज बाबा भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया

बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में आज बाबा भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया
X

भीलवाड़ा | देश के दलितों , पिछड़ों,शोषितों, बहुजनों के मसीहा भारत रत्न परम पूज्य बाबा साहब अंबेडकर का आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर यहां अपार श्रद्धा सुमन एवं भावभीनी करते हुए ।खासकर भाजपा और कांग्रेस आदि पर बाबा साहब अंबेडकर के अति मानवतावादी एवं कल्याणकारी संविधान के आदर्शों पर सही से चलकर बहुजन हित साधने के बजाय उसके प्रति "दिल में कुछ तथा जुबान पर कुछ और की संकीर्ण स्वार्थ की चलाओ पूर्ण राजनीति करने के अलावा कुछ नहीं किया है" सत्ता के असली हकदार देश के बहुजनों को पूरी जिद के साथ बाबा साहब अंबेडकर के मिशनरी आवाह्न के अनुसार सता की मास्टर चाबी प्राप्त करना होगा ।तभी यहां सही संवैधानिक कल्याण का रास्ता खुलेगा ।देश को वर्तमान गंभीर हालत से निकालकर जबरदस्त महंगाई ,गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा आदि से त्रस्त जीवन जैसी राष्ट्रीय समस्याओं से मुक्ति पाकर आत्म सम्मान व स्वाभिमान का जीवन जी पाएगा। यही आज के दिन की का असली संदेश होना चाहिए। बाबासाहेब अंबेडकर ने तमाम दुख ,तकलीफ संघर्षों व अपमानों आदि का सामना करते हुए करोड़ों लोगों को यहां शोषण व अन्याय मुक्त आत्मसम्मान का जीवन दिलाने के लिए जो व्यवस्था संविधान में की है ।उसका कानूनी लाभ जातिवादी पार्टीयों के शासन में ना कभी मिला है और ना कभी मिलने वाला है । अतः दलितो ,आदिवासियों अन्य पिछड़ों आदि पर आधारित देश के बहुजनों को अपने आप पर तथा अपने अंबेडकरवादी पार्टी पर नेतृत्व पर पूरा भरोसा रखते हुए , सत्ता की मास्टर चाबी का संघर्ष वैसे ही जारी रखना है जैसे कि जातिवादी पार्टीया व आर एस एस संगठन लगे रहते हैं ।तभी हमारे देश में हमारे लोगों का भला होगा ।देश में किसानों द्वारा फसल का लाभ मूल्य सुनिश्चित करने की मांग को लेकर लगातार संघर्षरत व आंदोलनरत है ।जिसको लेकर भारत में अधिकतर छोटे मेहनतकश ,किसानों का किसान प्रधान देश रहा है फिर भी यह सरकारी उदासीनता के कारण इनका जीवन भी करोड़ों, गरीबों ,बेरोजगार और छोटे व्यापारियों आदि की तरह ही थोड़े अच्छे दिन के लिए तरस रहा है ।और उसका जीवन लगातार बदहाल है। कुल मिलाकर इनका भी हित बहुजन एकता में ही निहित है। जातिवादी पार्टियों में नहीं है। इसलिए बहुजन समाज के लोग सत्ता की प्राप्त करने के लिए मामले में ही है।जब जागे तब सवेरा हो होगा ।इस इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि:- रामेश्वर लाल बेरवा जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा ,अति विशिष्ट अतिथि रामेश्वर लाल जाट जिला प्रभारी भीलवाड़ा, अति विशिष्ट अतिथि पंकज डीडवाना संविधान बचाओ संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी जिला प्रभारी,मोती लाल सिंघानिया संविधान बचाओ संघर्ष समिति संयोजक,आजाद रामेश्वर लाल मेघवंशी जिलाध्यक्ष भीमआर्मी, शंकर लाल मेघवंशी पूर्व जिलाध्यक्ष भीम आर्मी ,गोपाल लाल बेरवा जिला प्रभारी भीलवाड़ा बसपा ,किशनलाल कीर जिला उपाध्यक्ष भीलवाड़ा,रामसुख खटीक मांडलगढ़ विधानसभा अध्यक्ष बसपा ,गोपाल लाल सोनी भीलवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष बसपा ,कैलाश चंद्र राव भीलवाड़ा सचिव बसपा, लव कुमार साहू सहसचिव बहुजन समाज पार्टी ,एडवोकेट रामधन मेघवंशी एडवोकेट, एडवोकेट राजमल मेघवंशी, गोपाल लाल गुलमंडी, घनश्याम लोट भीलवाड़ा शाहपुरा विधानसभा प्रभारी बसपा ,नारायण लाल बेरवा लूंहारिया ,शंकर लाल बेरवा ,बाबूलाल बैरवा बाबूलाल रेगर ,हरफूल बेरवा, रामेश्वर दलसानिया, सागर बैरवा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूदा रहे।

Next Story