चारभुजा मंदिर में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू

चारभुजा मंदिर में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू
X

भीलवाड़ा । श्री चारभुजानाथ मृत्युञ्जय महादेव हठीले हनुमान मंदिर संतोष कॉलोनी विवेकानन्द नगर में हनुमान चालीसा पाठ के साथ सप्त दिवसीय भागवत कथा शुरू की गई। कथा दिनांक 08 से 14 दिसंबर तक दोपहर एक से शाम चार बजे तक सप्त दिवसीय भागवत कथा मंदिर प्रांगण में की जाएगी। कथा वाचन पंडित बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के द्वारा किया जा रहा हैं। शास्त्री ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा और भगवत गीता दोनों अलग अलग हैं। लोग दोनों का एक ही मतलब निकालते हैं। भागवत कथा शुकदेव ने राजा परीक्षित को श्राप से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान विष्णु के दस अवतारों की कथा जो कि श्रीमद भागवत में वर्णित हैं जिसे सुनाकर उनके भीतर ईश्वर के प्रति भक्ति भावना जगाने और मुक्ति दिलाने के लिए सुनाई थी और भगवत गीता श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र में अर्जुन को सुनाई थी। श्रीमद् भागवत की को सुनाई जाने वाली कथा पुरातन समय से ही हमारी संस्कृति और धर्म का अहम हिस्सा रही हैं। कथा का काफी क्षेत्रवासियों ने रसपान किया।

Next Story