बबराणा में बालकों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की
बनेड़ा : बबराणा गांव में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई । आशा सहयोगिनी बलवंत देवी गर्ग ने बताया कि अभियान के अंतर्गत बबराणा में 2 बूथों पर 288 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई । इसके लिए भदेरिया भैरुनाथ मंदिर में पोलियो बूथ बनाया गया । सोमवार और मंगलवार को घर घर जाकर पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी ताकि कोई बालक इससे वंचित ना रहे । इस अभियान में आशा सहयोगिनी सोनू शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दुर्गा वर्मा और ग्राम साथिन पार्वती देवी शक्तावत उपस्थित रही ।
Next Story