छात्राओं को साइकिलें वितरित की

छात्राओं को साइकिलें वितरित की
X

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरूंदनी( इंग्लिश मीडियम) में राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क साइकिल वितरण कक्षा 9वीं की छात्राओं पायल मीणा, शारदा ,सुमन गुर्जर, सिमरन, सुमन मीणा, गुलशन,निशा गवारिया अन्य सभी को सरपंच गजेंद्र साहू एवं जनप्रतिनिधियों शिव दरक,शिवकुमार शर्मा,श्याम जाट द्वारा साइकिल वितरण किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रियंका पाराशर स्टाफ साथी विकास मीणा, मिताली चतुर्वेदी, कुलदीप सिंह,अक्षय शर्मा मौजूद रहे।

Next Story