धरती ने ओढी पीली चुनरिया

धरती ने ओढी पीली चुनरिया
X

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों सरसों के खेतों में पीले फूल ग्रामीणों को दूर से ही आकर्षित कर रहे हैं जैसे मानो धरती ने पीली चुनरिया ओढ़ रखी हो । फोटो भीलवाड़ा जिले के आकोला गांव के एक खेत से लिया गया है।

Next Story